जल्द ही बाजार में आ सकता है ₹25 का नोट, आरबीआई ने वित्त मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

0

जल्द ही बाजार में आ सकता है ₹25 का नोट, आरबीआई ने वित्त मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

दिल्ली ( संज्ञान न्यूज़)। रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) का प्रस्ताव मंजूर हुआ तो जल्द ही बाजार में 25 रुपये का नोट भी नजर आने लगेगा। आरबीआई ने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय को 25 रुपये का नोट जारी करने का सुझाव दिया है। हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी के सुझाव पर आरबीआई ने यह प्रस्ताव भेजा है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 2011 से पांच रुपये के नए नोट छापने बंद कर दिए हैं और इसकी जगह पांच रुपये के सिक्के प्रचलन में हैं। इसके विकल्प के रूप में हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने रिजर्व बैंक को 25 रुपये का नोट चलन में लाने का सुझाव दिया था।

रिजर्व बैंक ने 25 के नोट की व्यावहारिकता जांचने के लिए गोल्डी का सुझाव अपनी डिजाइन और मूल्यवर्ग समीक्षा समिति को सौंप दिया था। इस संबंध में रिजर्व बैंक की सहायक महाप्रबंधक मेघा सक्सेना ने पत्र भेज डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी को बताया कि बैंक ने 25 रुपये का नोट चलाने अनुरोध पत्र अपर सचिव वित्त मंत्रालय को भेज दिया है।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: