सीएचसी फरधान पहुंचे प्रभारी मंत्री, आयुष्मान मेले का लिया जायजा

0

सीएचसी फरधान पहुंचे प्रभारी मंत्री, आयुष्मान मेले का लिया जायजा

प्रांजल श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज)। आयुष्मान भव: अभियान के तहत रविवार को जिले की सभी सीएचसी पर आयुष्मान मेला कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे बड़ी संख्या ने आमजन ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया। गोला से वापसी के समय प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान में आयोजित आयुष्मान मेला का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, अधीक्षक सीएचसी ने मेले के संबंध में जरूरी जानकारी दी।



प्रभारी मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की आयुष्मान योजना की वजह से ही देश में गरीबी के अंतिम पायदान तक निशुल्क उपचार पहुंचा है। जिसमें हर तबके का व्यक्ति पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज का लाभ उठा सकता है। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निशुल्क दवा एवं खून की जांच कराई गई। मेले में टीकाकरण एवं फिजिशियन, मानसिक रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ आदि विभिन्न चिकित्सकों द्वारा मरीजों का उपचार किया।



आयुष्मान मेले में मौजूद जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम यथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतिभा दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोशनी फिजिशियन डॉक्टर पी के शुक्ला, ईएनटी डॉ मनोज शर्मा, डॉ शिखर बाजपेई से मेले में उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओं की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री के पूछने पर एमओआईसी ने बताया कि आज इस मेले में 315 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

About Author

Leave a Reply

%d