आवश्यक यातायात अपील राजापुर क्रॉसिंग बंद करने की अपील की गई

0

आवश्यक यातायात अपील राजापुर क्रॉसिंग बंद करने की अपील की गई

मनोज कुमार वर्मा

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। आप सभी सम्मानित जनपद वासियों से अनुरोध है कि राजापुर क्रॉसिंग बंद हो जाने से डॉन बॉस्को नहर पुलिया से गुरु नानक नहर पुलिया वाले रास्ते पर अत्यधिक वाहनों का आवागमन है ऐसे में आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने निर्धारित दिशा/सदैव अपनी बांये साइड चलें,गलत दिशा में वाहन कदापि ना चलायें, आपके द्वारा गलत दिशा में वाहन चलाने पर ट्रैफिक जाम व एक्सीडेंट दुर्घटना की संभावना रहती है शहर के अन्य स्थानों पर भी आप अपनी लेन/साइड में ही वाहन चलायें आपसे सहयोग की अपेक्षा की जाती है इस संदेश के माध्यम से आप सभी सम्मानित नागरिक से अनुरोध है कि आप अपने निर्धारित दिशा में ही वाहन चलाएं अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।प्रभारी यातायात जनपद खीरी

About Author

Leave a Reply

%d