जनपद खीरी की संचार व्यवस्था के उच्चीकरण हेतु किये गये प्रयास एवं कार्ययोजना का ग्रिड मैप के सम्बन्ध में प्रेस नोट जनपद खीरी

0

जनपद खीरी की संचार व्यवस्था के उच्चीकरण हेतु किये गये प्रयास एवं कार्ययोजना का ग्रिड मैप के सम्बन्ध में प्रेस नोट जनपद खीरी




धर्मेश शुक्ला

लखीमपुर (संज्ञान न्यूज़)।जनपद खीरी क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जनपद है तथा जनपद के अधिकतर थाने जनपद मुख्यालय से दूरस्थ है। जिसके कारण संचार स्थापित करने में हमेशा समस्या बनी रहती है। जिसके निदान हेतु संचार उच्चीकरण की आवश्यकता के दृष्टिगत प्रयास/कार्ययोजना- पुलिस कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में एक आईपी स्टैटिक रिपीटर सेट लगाकर थाना निघासन व थाना मितौली पर आईपी रिपीटर अधिष्ठापित कर जनपद के समस्त थानो को पुलिस कंट्रोल रूम से संचार स्थापित करा दिया जायेगा।

 भारत नेपाल बार्डर क्षेत्र के थानों से थाना पलिया के द्वारा संचार स्थापित कर टीम द्वारा चैक करा लिया गया है। पुलिस चोकी खजुरिया पर अधिष्ठापन कराकर संचार थाना पलिया से स्थापित कर दिया गया है।



 वन विभाग के अधिकारियों, मुख्य वन संरक्षक लखीमपुर खीरी व निदेशक दुधवा से समन्वय स्थापित कर संचार व्यवस्था हेतु कार्य योजना तय कर ली गयी है। वन विभाग के कंट्रोल रूम में पुलिस विभाग का एक स्टैटिक सेट अधिष्ठापितकर थाना पलिया द्वारा संचार व्यवस्था सुदृढ़ कर ली जायेगी।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: