संगीत सम्मेलन प्रेस
संगीत सम्मेलन प्रेस


प्रांजल श्रीवास्तव
लखीमपुर (संज्ञान न्यूज़)। दशहरा मेला में, फिल्मी गीत संगीत का कार्यक्रम यादगार रहा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में अंतिम दिन, कानपुर से आए शेखर म्यूजिकल ग्रुप संयोजक श्याम जी शेखर ने आमंत्रित कलाकारों द्वारा संगीत सम्मेलन का आयोजन किया।
जहां संदेसे आते हैं और आज की रात होना है क्या . . .रंगरसिया रे, . . जैसे गीतों पर रात भर श्रोता झूमते रहे। सारी रात नए पुराने गीतों की जुगलबंदी चलती रही।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जहां नगर पालिका परिषदअध्यक्ष डा.इरा श्रीवास्तव तथा ईओ नगर पालिका संजय कुमार की मौजूदगी में, मुख्य अतिथि परियोजना अधिकारी डूडा अजय सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद विशिष्ट सहयोगी सम्मान में हृदेश मोहन खरे,सपना कक्कड़, प्रशांत श्रीवास्तव, अमृता मेहरोत्रा, सुशील गुप्ता, श्याम किशोर बेचैन, युवराज शेखर को सम्मानित किया गया।


संयोजक मंडल के रशीद पठान विक्रम गुप्ता बजरंग शर्मा विनोद गौतम ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया इसके बाद शुरू हुए फिल्मी गीतों के कार्यक्रम में,शेखर म्यूजिकल ग्रुप संयोजक श्याम जी शेखर की ओर से आमंत्रित कलाकारों ने श्रोताओं के मनपसंद फिल्मी गीत भी सुनाएं जुनैद खान, नंदिनी और साहिल श्रीवास्तव की जुगलबंदी में “जब हम जवां होंगे जाने कहां होंगे, तू गंगा की मौज मैं जमुना का धारा, हो रहेगा मिलन . . जैसे पुराने गीत भी काफी साराहे गए। रात तीन बजे तक श्रोता फिल्मी गानों का आनंद लेते रहे, इस दौरान नगर पालिका के मेला प्रभारी इंजीनियर अमरदीप मौर्य,देवाशीष मुखर्जी,अमित सोनी, मोहित शुक्ला समेत सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे।