हर्षोल्लास और धूम धाम से मना दीपों का त्यौहार

0

हर्षोल्लास और धूम धाम से मना दीपों का त्यौहार


पवन शर्मा


गाजियाबाद (संज्ञान न्यूज़)।गाजियाबाद के साहिबाबाद में भी दीपावली के त्यौहार को लेकर लोगो में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। उनका कहना था कि जैसे अयोध्या में लाखों दीपक जला कर दीपोत्सव संग दीपावली मनाई गई ऐसे ही इस बार हम लोगो ने अपने घरों को दियों की रोशनी से नहला दिया। श्रीराम लला के मंदिर का कार्य अपने अंतिम चरण में है और यह हम सब के लिए एक बहुत ही खुशी का समय है। इस बार लोगों में दिवाली का उत्साह देखते ही बनता था और वह एक दूसरे के घर जा उनको दिवाली की शुभकामनाएं और मिठाई आदान प्रदान करते नजर आए। घरों में लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की गई व रंगोली और फूल माला लगा कर घरों को सजाया गया। साहिबाबाद के राजेंद्र नगर में विष्णु पद साहा ने बताया कि वह अपनी पत्नी माधुरी और बेटी सुरभि संग जबलपुर से अपने बेटा सौरभ और बहू संयुक्ता के घर दिवाली मनाने आए हैं जो कि यहां रह कर नौकरी करते हैं।

उन्होंने बताया कि त्यौहारों के मौके पर परिवार के लोगो का साथ में होना एक अलग ही आनंद देता है और इसी लिए वह यहां दिवाली मनाने आए हुए हैं। बहू संयुक्ता ने बताया की वह अभी भी अपनी पुरानी संस्कृति और विचारों का सम्मान करती हैं और अपने बुजुर्गो के चरणों में ही खुशी महसूस करती हैं। माधुरी जी ने बताया कि उनकी बहू उन्हें अपनी बेटी जैसी लगती है और उनका पूरा खयाल रखती है। उनका कहना था कि संयुक्त परिवार ही हमारे समाज की रीढ़ है और इसकी आज के समय में बहुत जरूरत है।परिवार के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति वी एन शर्मा भी अपने परिजनों संग इस त्यौहार का आनंद उठाते नजर आए और सबको आशीर्वाद दिया।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: