आवारा कुत्ते के काटने पर हाईकोर्ट का अहम फैसला
आवारा कुत्ते के काटने पर हाईकोर्ट का अहम फैसला


शैलेन्द्र गुप्ता
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) कुत्ते काटने की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सड़क पर आवारा कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गई है. अगर ऐसे में ये आवारा कुत्ते किसी को काटते है तो दोनों राज्य सरकारों को इसका मुआवजा देना होगा. कोर्ट ने पीड़ित को 10 हजार रुपए प्रति दांत के निशाने से मुआवजा देने का आदेश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकारों से इसके लिए गाइडलाइन बनाने का भी आदेश दिया है।

