इस्कॉन ने मनाया श्रील प्रभुपाद का 46वां तिरोभाव दिवस

0

रिपोर्ट – स्पर्श सिन्हा

लखीमपुर खीरी :- इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद का 46वां तिरोभाव दिवस श्रद्धाभाव से इस्कॉन लखीमपुर द्वारा मनाया गया। तिरोभाव कार्यक्रम की शुरुआत आरती, भजन से की गई। इसके बाद श्रील प्रभुपाद के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया गया तथा मंदिर में मौजूद सभी भक्तों ने श्रील प्रभुपाद को श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित की। मंदिर कमेटी व भक्तों द्वारा 56 भोग का महाप्रसाद अर्पण किया गया। इसके बाद सभी भक्तों द्वारा दीपदान किया गया। कार्यक्रम की विशेष तैयारी मीनाक्षी गुप्ता, नीतू अग्रवाल, अंकिता मिश्रा, पवन शुक्ला, सुनील गुप्ता, रोशन अग्रवाल, हुकुम अग्रवाल, डाक्टर राजेश गर्ग, गोपी गुप्ता, आनन्द अवस्थी, अमित अग्रवाल ने की तथा उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी नूतन मिश्रा ने दी।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: