लायंस क्लब उपकार ने दिया शिक्षा के प्रति योगदान: छात्राओं को वितरित की पुस्तकें और लेखन सामग्री

रिपोर्ट :- स्पर्श सिन्हा
लखीमपुर खीरी:- शिक्षा ग्रहण और अध्ययन में धनाभाव को दूर करने के उद्देश्य से लायंस क्लब लखीमपुर खीरी उपकार ने ग्राम बैरागर स्थित सावित्री देवी महेश प्रसाद कन्या इंटर कालेज में कक्षा ग्यारह की छात्राओं को भूगोल और गृह विज्ञान की पुस्तकें प्रदान की। इसके साथ ही, लगभग दो सौ बच्चों को लेखन सामग्री के रूप में पेन और पेंसिलें वितरित की गईं, जिससे उनके अध्ययन में सहायता मिल सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन शैलेंद्र प्रताप सिंह ने की, जबकि डा. नित्य मेहरोत्रा के निर्देशन में और पूर्वाध्यक्ष राम मोहन गुप्त के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा दस की छात्रा सबा द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुआ। कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार वर्मा ने विद्यालय और कार्यक्रम का परिचय प्रस्तुत किया।
लायन डा. नित्य मेहरोत्रा ने कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का वर्णन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अध्ययन, लगन और मेहनत के महत्व के बारे में प्रेरित किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब के कई सदस्य, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने छात्राओं में उत्साह और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर अध्यक्ष लायन शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्वाध्यक्ष राम मोहन गुप्त, डा नित्य मेहरोत्रा एवं मणि मेहरोत्रा, कालेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार, शिक्षक कुलदीप कुमार वर्मा, पवन कुमार, विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओं सहित भारी संख्या में छात्राएं, छात्र उपस्थित रहे।


