रामलीला का फीता काट कर किया मंचन का आरम्भ

विभोर भारद्वाज
उधम सिंह नगर/सुल्तानपुर पट्टी (संज्ञान न्यूज़ )। आज सुल्तानपुर पट्टी में आदर्श रामलीला कमेटी के प्रतेक दिन का शुभ आरम्भ मुख्य अतिथि द्वारा किया जाता हैं। उसी कर्म मे आज बरिष्ठ ब्यपारी विपिन अग्रवाल और उनके सुपुत्र द्वारा रामलीला का मंचन प्रारम्भ किया आदर्श रामलीला कमेटी अध्यक्ष ने बर्ता मे बतया की हर बर्ष के भाती इस बर्ष भी विपिन अग्रवाल के द्वारा रामलीला का मंच प्रारम्भ किया गया तथा विपिन अग्रवाल द्वारा राम लीला मे अनेक योगदान रहता हैं। रामलीला अध्यक्ष ने बताया की विपिन अग्रवाल तन मन धन से पूर्ण सहयोग करते रहे हैं और प्रभु की लीला का गुणगान भी करते रहे हैं प्रभु श्री राम के लिए वह अपना समय भी रामलीला कमेटी को देते रहे हैं इसी को देखते हुए रामलीला कमेटी ने विपिन अग्रवाल को आज 9 बे दिवस का मुख्य अतिथि विपिन अग्रवाल को बनया गया जिन्होंने अपने शुभ कर कमलों से फीता काट कर मंच को पप्रारम्भ किया राम लीला कमेटी के अध्यक्ष ने विपिन अग्रवाल को तिलक लगाकर एवं फूल मला पहनाकर उनका स्वागत किया विपिन अग्रवाल ने बताया की उन्हें हर बर्ष के भाती इस बर्ष भी राम की लीला के मंचन को प्रारम्भ करने का शुभ अबसर प्राप्त हुआ उन्हीने बतया की बह प्रभु की लीला का मंचन देखते आये हैं और उन्होंने मंचन करने बाले सभी ब्यक्तिओ की जमकर तारीफ की और साथ ही कमेटी का धन्यबाद किया।

विपिन अग्रवाल ने राम जी को तिलक किया और मंचन प्रारम्भ किया गया।इस अबसर पर विपिन अग्रवाल , अंकुर अग्रवाल, मोहित अग्रवाल , रोहित अग्रवाल , शुभम अग्रवाल , नमित चंद्रा , आदर्श वर्मा अमन शर्मा , मयूर , कुंज अग्रवाल राजेंद्र, विशेष गुप्ता, अजय कालरा और कमेटी के सभी सदस्य व अध्यक्ष मौजूद रहे. अंत मे विपिन अग्रवाल और उनके साथी गण को राम दरवार उपहार स्वरुप प्रदान किया गया।


