गाजियाबाद

राजेंद्र नगर में महिलाओं ने श्रद्धा से मनाया करवाचौथ का पर्व

पवन शर्मा

साहिबाबाद(संज्ञान दृष्टि)।साहिबाबाद के राजेंद्र नगर, सैक्टर 3 में महिलाओं ने बहुत ही श्रद्धा और उमंग से करवा चौथ का त्यौहार मनाया। स्थानीय महिला अनुपमा शर्मा ने बताया की उन्होनें पूरे दिन व्रत रख कर अपने पति की लंबी आयु की कामना की और ब्लॉक की सब महिलाओं ने मिल कर इस त्यौहार को बड़ी खुशी खुशी मनाया। कविता चौहान ने बताया कि हर वर्ष ब्लॉक में सभी महिलाएं किसी एक महिला के घर इकठ्ठा होती हैं और सब मिलकर इस पर्व का आनंद उठाती हैं। उन्होंने बताया कि देश में सौभाग्य का यह सबसे बड़ा त्यौहार है। स्वाति शर्मा ने कहा कि उनके घर सब महिलाओं ने इकठ्ठा होकर करवाचौथ की कथा सुनी और सबने अपने परिवारों और पति के लिए मंगल कामना की। उपस्थित महिलाओं में गीता शर्मा, नीतू त्यागी, ऋतु अरोड़ा, नीतू शर्मा, प्रीति चौधरी आदि रहीं।

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Back to top button
error: Content is protected !!