उसका में निकली गई भव्य कलश यात्रा
![](https://sangyannews.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-20-at-6.33.50-PM-780x470.jpeg)
शशिभूषण दुबे
उसका बाजार। सिद्धार्थ नगर कस्बा के सरौली मे शुरू हुए सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर रविवार को भव्य कलश व शोभा यात्रा निकला गया है। महिलाए कलश लेकर यात्रा में शामिल हुई।
कलश यात्रा सरौली से निकलकर सारंगी, उंटा पार, केवटलिया, उसकी होते हुए कूड़ा और बूढ़ी राप्ती नदियों के संगम स्थल नौखनिया घाट पहुंची। कथा व्यास पंडित नागेंद्र दास द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से घाट पर कलश में जल भरा गया। इसके बाद श्रद्धालु कलश श्रीमद भागवत कथा स्थल पर पहुंचे , जहा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित किया गया। इस अवसर पर रणजीत सिंह, डिम्पी सिंह, पंकज, हरिशंकर सिंह, विभूति अग्रहरी,दिनेश मोदनवाल, हेमन्त अग्रहरी, शिव कुमार ,पवन, आदि रहे। मौजूद