अनैतिक रूप से चल रहा देह व्यपार करते पकड़ा वार्ड वासिओ ने किया पुलिस के हवाले
विशाल अग्रवाल(संज्ञान दृष्टि)
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा
केलाखेड़ा मे रविवार की रात्रि के समय जिस्मफरोशी की घटनाओ को लेकर वार्ड वासिओ ने जमकर हंगमा काटने के बाद केलाखेड़ा पुलिस को शिकायत पत्र दिया था अगले दिन सुबह 10 बजे ही वार्ड वासिओ ने अनैतिक रूप से चल रहे जिस्मफारोशी के धंधे से एक लड़की व एक लड़के को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया तथा वार्ड वासिओ ने बताया की जिस्मफारोशी कर रही दो और महिलाये मौका देख कर फरार हो गयी वही पर धंधा चलाने वाला शाकुलनवी (शाकिर ) पुत्र शमशुद्दीन दीवाल कूद कर जंगल की तरफ भाग गया। सभी वार्ड वासी थाने पहुचे और थाना अध्यक्ष अशोक कुमार से शिकायत की गयी थानाअध्यक्ष ने सभी वार्ड वासिओ को बहुत ही अच्छे से समझाया और शांत कराया। थाना अध्यक्ष ने सभी वार्ड वासिओ से कहा कि ऐसे ब्यक्ति जो समाज को गन्दा करते हैं उन्हें किसी कीमत पर वख्शा नहीं जायेगा और कहा कि वह उसे इस तरह कर देंगे कि आगे वह ये अबैध धंधा करने से भी घवराएगा। थाना अध्यक्ष ने उसके सभी घरों मे जहाँ अबैध रूप देह व्यापार चलता था उन घरों को बंद करा कर ताला लगवा दिया।