लखीमपुर महोत्सव के आयोजन को लेकर नगर पालिका की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
रिपोर्ट – स्पर्श सिन्हा
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज)।लखीमपुर नगर पालिका सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर पालिका सभासदों और समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लखीमपुर महोत्सव के आयोजन पर चर्चा की।
आपको बता दें, आगामी सप्ताह में 25 नवम्बर को शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में राजधानी लखनऊ की तर्ज पर भव्य लखीमपुर महोत्सव का आगाज़ होने जा रहा है। जिसको लेकर आयोजित बैठक में सभासदों ने महोत्सव के आयोजन की महत्ता पर जोर दिया और इसे नगर की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और बढ़ावा देने का एक उत्तम अवसर बताया। वहीं समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इस महोत्सव के माध्यम से नगरवासियों के बीच सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। समाजसेवी राम मोहन गुप्ता ने शहर में इस तरह के आयोजन से जनता को राजधानी में होने वाले बड़े महोत्सव जैसा मनोरंजन मिलेगा। इसी क्रम में सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि महोत्सव को एक सामुदायिक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें सभी वर्गों को शामिल किया जाएगा।
लखीमपुर महोत्सव का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज के क्रीड़ास्थल पर होगा, जहां नगरवासियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजन के आयोजन होंगे। वहीं, डॉ इरा श्रीवास्तव ने कहा, “लखीमपुर महोत्सव एक ऐसा अवसर है, जब हम अपने सांस्कृतिक विविधता और एकता का जश्न मना सकते हैं। यह आयोजन हमें अपनी धरोहर को संरक्षित करने के साथ-साथ नगरवासियों के बीच सामूहिकता और भाईचारे को बढ़ावा देने का भी एक मंच प्रदान करेगा।”
यह महोत्सव लखीमपुर के नागरिकों के लिए एक नई ऊर्जा का संचार करेगा और नगर की पहचान को एक नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा।
इस बैठक में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विशाल शुक्ला, सर्वेयर अमित सोनी, सभासद और समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यगण जैसे राम मोहन गुप्त, ज्ञानेंद्र सक्सेना, सुदीप निगम, मंजुला बरतारिया आदि भी उपस्थित रहे।