साइवर क्राइम और यातायात के नियमों को लेकर किया छात्रों को जागरूक
विशाल अग्रवाल ( संज्ञान न्यूज़ )
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा
जन जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 10/12/2024 को थाना केलाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत के .जी.एन.इंटर कॉलेज में थाना अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व मे आज केलाखेड़ा पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम तथा यातायात के नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया गया । तथा सभी से अपील भी की कोई भी छात्र मोटर वहान का उपयोग तब तक ना करे जब तक वह 18 वर्ष की आयु का ना हो। या जब तक उसका अनुज्ञापत्र ना बना हो। इस मौक़े पर के. जी. एन के संस्थापक निज़ाम अख्तर और सभी शिक्षक उपस्थित रहे।



