ब्रेकिंग न्यूज़

विधायक अरविन्द पाण्डेय ने किया विधालय मे कक्ष भवन का उद्घाटन

विशाल अग्रवाल (संज्ञान न्यूज़)
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा

केलाखेडा- शिक्षा के क्षेत्र से हर बालक को जोडने तथा शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार पूरी तत्परता के साथ अपने प्रयासो में जुटी हुई है जिससे हर बच्चे को शिक्षा से जोडा जाये तथा हर क्षेत्र को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडकर समाज को एक नया आयाम प्रदान किया जाये। क्षेत्र में शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से भाजपा के क्षेत्रिय विधायक अरविन्द पाण्डेय के द्वारा भी नए-नए पहल शुरू किये जा रहे है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो में शिक्षा की एक नई अलख पैदा की जा सके। इसी उद्देश्य से केलाखेडा के बिचपुरी में स्थित श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज में विधायक अरविन्द पाण्डेय विद्यालय कक्षो के मरम्मत के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुच कर दीप प्रज्वलित कर दो बृहत मरम्मत कक्षो के भवन का फीता काटकर उदघाटन किया। जिसके बाद उन्होने इस महत्वपूर्ण कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगो को शुभकामनाएं भी दी और शिक्षा के क्षेत्र मे हर तरह के संभव प्रयास करने का अध्यापकगण व क्षेत्रिय जनता को आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य रामनारायण गुप्ता ने बताया कि कक्ष भवन का बृहत मरम्मत कार्य 14.50 लाख रू से किया गया। इस अवसर पर अध्यापक महफूज,प्रभाकर तिवारी,राजीव कुमार, अमित भट्ट,गिरीश चंद,ओमप्रकाश सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेंद्र कालड़ा,भाजपा नेता राजीव नेहरा,अमर पाण्डेय,जितेन्द्र चानना,अजय शर्मा,मौ शफी अंसारी,अकरम पठान,हरिओम गुप्ता,यादराम,अजय कालड़ा,बलदेव काम्बोज,जगदीश, विजय कालड़ा,ज्ञान चंद गुप्ता,उदय पाल,राहुल सिंघानिया, जुल्फिकार अली,रवि आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Vishal agarwal

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!