विजली विभाग कर रहा नेताओं के इशारे पर कार्य / जो नेता जी बोलेंगे वही मैं करूँगा
विशाल अग्रवाल (संज्ञान न्यूज़)
उधम सिंह नगर / केलाखेड़ा
केलाखेड़ा मे ये आम बात हैं कि केलखेड़ा हैडल के कर्मचारी वही कार्य करते हैं जो नेता जी कहते हैं इसके अलाबा वह हिलते भी नहीं कल सोमवार दिनांक 23/12 को लगभग रात 9:30 बजे टाउन फीडर मे कब्रिस्तान पर रखे ट्रांसफार्मर से एक फेश नहीं आ रहा था। जब हैडल पर कॉल किया गया तो वहा शिकायत दर्ज नहीं करी गयी लेकिन आपको ही काम पर लगा दिया जाता हैं हैडेल फ़ोन करने पर पता चला कि आप गुरमेल जो केलाखेड़ा के रजिस्ट्रेड लाइनमैंन माने जाते हैं।उनको फ़ोन कर लीजिये और वह इतने ब्यस्त रहते हैं कि उनके द्वारा फ़ोन नहीं उठया जाता तब हैंडल को द्वारा फ़ोन किया जाता हैं और वह बोलते हैं कि गुरमेल को काला पिलीया हो गया हैं और दूसरे व्यक्ति की टांगो मे दर्द हैं। अगर बिजली विभाग मे इन कर्मचारियों का स्वस्थ ख़राब रहता हैं तो इनको पूर्णतः विराम देकर दूसरे कर्मचारी क्यों नहीं रखे जाते बैसे भी ये जनता से ज़्यदा तो नेताओं के कार्य करने मे सक्षम हैं।
:- रात्रि मे बिजली घर मे कोई कर्मचारी नहीं रहता जो छोटे कार्य कर सके?
:- जिन घरों मे बिजली नहीं आ रही थी उनकी परेशानी सुनने के लिए लाइन मैंन क्यों नहीं हैं?
:- अगर हैं तो वह रात्रि मे बिजली क्यों सही नहीं करते?( बशर्ते नेता जी ने नही कहा हो )
:- क्या गुरमेल, जाकिर और अन्य लोग कार्य कर रहे हैं वह सब लाइनमैन हैं?
:- क्यों बिजली घर मे आम आदमी की परेशानी क्यों नहीं सुनी जाती?
:- इन बातो पर क्यों ध्यान नहीं देते उच्च अधिकारी?



