उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जयपुरिया स्कूल में क्रिसमस कार्निवल 2024 का हुआ आयोजन।

संज्ञान न्यूज टीम
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज)। सेठ एम आर जयपुरिया विद्यालय द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष का क्रिसमस कार्निवल पूरे हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन, गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरपूर रहा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी महोदया दुर्गा शक्ति नागपाल जी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल ट्रस्ट ओम फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रियंका गुप्ता जी सम्मिलित रहीं।कार्यक्रम का प्रारंभ जिलाधिकारी महोदया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महोदया ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम एक उत्तम प्रयास हैं।साथ ही उन्होंने विद्यालय परिवार के प्रयासों की प्रशंसा की।


कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
सांता क्लॉज और बच्चों के प्रिय मोटू पतलू को देखकर छोटे बच्चे उत्साहित हुए
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अखंडता में एकता का प्रतीक नृत्य प्रस्तुति रही जिसमे विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया ।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्निवल में विभिन्न मनोरंजक खेलो के साथ व्यंजन के स्टाल पर लोगों ने कार्निवल का आनंद उठाया।

खेल और गतिविधियां: मेले के खेल, झूले और अन्य रोमांचक खेलो का बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण लकी ड्रा रहा जिसमें साइकिल और गिटार पाकर बच्चे प्रसन्न हुए।लकी ड्रा में मिलन और उधमवीर ने गिटार जीता तथा हार्दिक,दर्श और आरुष ने साइकिल जीती ।
क्रिसमस कार्निवल का उद्देश्य समुदाय के सभी वर्गों को एक साथ लाना, त्यौहार की खुशी साझा करना और एक सकारात्मक माहौल बनाना है।
कार्निवल एवं नववर्ष के अवसर पर बच्चो और अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय प्रबंधक महोदय डॉ. आशीष गुप्ता जी ने कहा कि आप सभी नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। नया साल आपके जीवन में नई ऊर्जा, खुशियां और सफलताओं का संचार करे।

यह वर्ष हमारे लिए नई उम्मीदों, नए संकल्पों और नई उपलब्धियों का प्रतीक है। मुझे विश्वास है कि आप सभी अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और एक उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएंगे।

हमारे विद्यालय का उद्देश्य हमेशा से ही आपके सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देना रहा है। इस नए साल में हम आपके लिए और भी बेहतरीन अवसर और संसाधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आइए, हम सब मिलकर नए साल को एक सकारात्मक दृष्टिकोण और समर्पण के साथ शुरू करें। यह वर्ष आप सभी के लिए स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता लेकर आए, यही मेरी कामना है।
कार्निवल का कुशल निर्देशन कर रहे प्रधानाचार्य महोदय बिनोद कुमार तिवारी जी ने कहा कि बच्चो के लिए इस तरह के कार्यक्रम उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास है। उन्होंने नववर्ष के अवसर पर शुभकामनाएं भी दीं। कार्निवाल में उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की प्रशंसा की।

pranjal srivastava

Managing Editor

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!