अपराधलखीमपुर खीरी

देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो अभियुक्तों को ईसानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

अमित अवस्थी।

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज)। सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो अभियुक्तों को ईसानगर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के ट्विटर पर अब्दुल लतीफ के अकाउंट से हिंदू देवी देवताओं को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्र टिप्पणी की गई थी। मामला सुर्खियों में आने के बाद गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता रिंकू पांडे द्वारा तहरीर देकर ईसानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

ईसानगर पुलिस द्वारा उक्त मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। प्रभारी निरीक्षक थाना ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया पुलिस क्षेत्राधिकारी धौरहरा प्रीतम पाल सिंह के कुशल निर्देशन में उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी अब्दुल लतीफ पुत्र मोहम्मद यार निवासी ग्राम गुरुदीन पुरवा मजरा लौकाही थाना ईसानगर के साथ शाहरुख खान पुत्र मतीन निवासी ग्राम नरियल टोला कस्बा व थाना तंबौर जिला सीतापुर को कटौली ईसानगर तिराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!