एक बार फिर रंग लाया एसपी खीरी का गुड मॉर्निंग अभियान

अमित अवस्थी
लखीमपुर-खीरी (संज्ञान न्यूज) थाना हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने 10 वर्षों से भटक रही बेवा महिला को दिलाया न्याय थाना क्षेत्र के रानीगंज निवासी पीड़िता, बीमा कंपनी के एजेंट द्वारा हुई थी ठगी का शिकार 10 वर्षों से अपने दो मासूम बच्चों की परवरिश का बोझ लिए दर-दर भटकने को मजबूर थी पीड़िता।

बीमा कंपनी के नाम पर जमा की गई पूंजी की एजेंट द्वारा नहीं की जा रही थी वापसी
गुड मॉर्निंग अभियान के तहत मुलाकात के दौरान प्रभारी निरीक्षक हैदराबाद शिवाजी दुबे को पीड़िता ने सुनाया अपना दर्द प्रभारी निरीक्षक थाना हैदराबाद शिवाजी दुबे की कुशल कार्यशैली व सूझबूझ के चलते पीड़िता की समस्या का हुआ समाधान प्रभारी निरीक्षक ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर आपसी सहमति से पीड़िता को तत्काल दिलवाये 10000 रूपये। शेष पैसा शीघ्र देने का बीमा एजेंट ने दिया आश्वासन
एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के गुड मॉर्निंग अभियान व प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे की कार्यशैली की लोग कर रहे प्रशंसा।