गाजियाबाद

धूमधाम से मना नववर्ष और पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा का जन्मदिन

पवन शर्मा
साहिबाबाद(संज्ञान न्यूज)।गाजियाबाद के साहिबाबाद में नववर्ष 2025 और साहिबाबाद के पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा का जन्मदिन उनके कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने उनके राजेंद्र नगर स्थित कार्यालय पर बहुत ही धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पंडित अमरपाल शर्मा को लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया और उन्हें विभिन्न तोहफे और पुष्प गुच्छे दे कर सम्मानित किया। पंडित अमरपाल ने केक काटा और सभी लोगों को संबोधित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।

उन्होंने कहा कि आप सब लोगों का प्यार ही है जो मुझे हमेशा आप तक जोड़े रखता है और वह इस क्षेत्र की जनता के हमेशा आभारी रहेंगे। इस मौके पर काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य निवासी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा साहिबाबाद के अध्यक्ष नरेश चंद शर्मा, डी के शर्मा, सचिव पवन शर्मा,आर्यन अकादमी श्याम पार्क मेन के चेयरमैन संजीव गौड़,आशीष शर्मा,आस मोहम्मद,पंकज शर्मा, तरुण शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Back to top button
error: Content is protected !!