आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत थाना केलाखेड़ा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दो अलग-अलग मामलो में दो अभियुक्त गिरफ्तार
विशाल अग्रवाल (संज्ञान न्यूज़ )
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व नगरपंचायत चुनाव के परपेक्ष में आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन में कल दिनांक 15 जनवरी को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष केलाखेड़ा अशोक कुमार के नेतृत्व में उ०नि० नरेन्द्र सिंह अधिकारी व अन्य पुलिस बल द्वारा रहमततुल्ला चन्दनपुरा थाना केलाखेड़ा के पास इन्द्रजीत के फार्म से 200 मीटर पहले पुलिया के पास से अभियुक्त जसवन्त सिंह पुत्र पाला सिंह निवासी चन्दनपुरा उम्र 70 वर्ष के कब्जे से 4 किलो 984 ग्राम डोडा पाउडर व 849 ग्राम सूखा टूटा हुआ फलदार डोडा बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त जसवन्त सिंह के विरूद्ध थाना केलाखेड़ा में मु.एफआईआर नम्बर 14/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। तथा दूसरे अभियुक्त को उ०नि० हरीश महर व अन्य पुलिस बल द्वारा सरकड़ी तिराहे से केलाखेड़ा कस्बे की ओर 500 मीटर से अभियुक्त रंजीत सिंह पुत्र स्व ईश्वर सिंह निवासी गुलाब का मजरा रम्पुरा काजी थाना केलाखेड़ा जनपद ऊधमसिंहनगर उम्र 60 वर्ष के कब्जे से 3.79 ग्राम से 4.00ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रंजीत सिंह के विरूद्ध थाना केलाखेड़ा में मु.एफआईआर नम्बर 15/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। दोनों अभियुक्तो को न्यायालय पेश किया गया है।गिरफ्तारी के समय पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष अशोक कुमार, उoनिo नरेन्द्र सिंह अधिकारी, उ0नि0 हरीश महर,अपर उ0नि0 मोहित कुमार, हे.कानि.प्रवीण कुमार, कानि. उमेश शाह,कानि.राधेश्याम लोहनी, कानि.विजय कुमार आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
