अपराधब्रेकिंग न्यूज़

स्वर्ण प्रशंसा चिन्ह से अलंकृत हुए डीआईजी आजमगढ़

पवन शर्मा

आजमगढ़ (संज्ञान  न्यूज) बलिया में बिहार बॉर्डर पर की जा रही अवैध धन की बड़ी वसूली को लेकर एक बड़े नेक्सस की कमर तोड़ने के बाद सुर्खियों में आए डीआईजी रेंज आजमगढ़, वैभव कृष्ण को एक बार फिर से सम्मानित करते हुए पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का स्वर्ण प्रशंसा चिन्ह दिया गया। यह चिन्ह दिनांक 10.09.2024 को पीयूष मोर्डिया,अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन,वाराणसी द्वारा अलंकृत कर प्रदान किया गया।

आजमगढ़

अपनी ईमानदारी, कार्य के प्रति निष्ठा व जनता के लिए लगाव और उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील होने के कारण ऐसे अधिकारी अवश्य ही ऐसे सम्मान के सच्चे हकदार होते हैं। इससे पूर्व भी वैभव कृष्ण ने जहां जहां चार्ज लिया वहां अपने कार्यों और उपलब्धियों के चलते जिलों में अपनी एक अलग ही पहचान कायम की है। जनता भी उनकी ईमानदारी, कार्यकुशलता और अपराधियों की कमर तोड़ने वाले अधिकारी के रूप में उन्हें आज भी याद करती है।

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!