शादी में प्रचार तो पूरा खर्च प्रत्याशी के खाते में, चुनाव तक विवाह समारोह, लंगर की भी निगरानी-:रिपोर्ट-जयप्रकाश यादव

0

👉मतदान तक जिले में आयोजित शादी समारोह और लंगर की भी चुनाव में तैनात अधिकारियों की नजर रहेगी। अगर इस दौरान कोई भी प्रत्याशी अपना प्रचार-प्रसार करता मिला तो उस समारोह का पूरा खर्च उसके खर्च में जोड़ दिया जाएगा।

बांसगांव लोकसभा सीट के लिए तैनात व्यय प्रेक्षक समांथा एम और गोरखपुर सीट के व्यय प्रेक्षक सुरेंद्र पाल ने मंगलवार को सर्किट हाउस में अलग-अलग समीक्षा बैठकों के दौरान ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनावी खर्च की निगरानी, आंकलन के लिए तैनात सभी टीमें पूरी तरह से सक्रिय हो जाएं। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा स्टेटिक टीमें एक ही स्थान पर खड़े रहने की बजाए अलग-अलग जगहों पर खड़े होकर वाहनों, संदिग्ध लोगों की जांच करें। कहीं पर अगर बड़े पैमाने पर रुपया, शराब या स्वर्ण या चांदी के आभूषण मिलते हैं तो उसकी सूचना तत्काल उन्हें भी दें।

उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के विज्ञापन, रैली और अन्य खर्चों की निगरानी के लिए सभी टीमें विशेष रूप से चौकस रहें। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी नन्दकिशोर धर द्विवेदी सहित सभी टीमों के प्रभारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading