ब्रेकिंग न्यूज़ लखीमपुर खीरी:आशा बहुओं की मिलीभगत से प्राइवेट हॉस्पिटल धारक कर रहे हैं अवैध धन उगाही और मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़
ताजा मामला लखीमपुर खीरी ग्राम सिसामा कला पोस्ट कोटवा के मरीज श्रीमती आरती वर्मा जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजन से लखीमपुर महिला चिकित्सालय रेफर रेफर की गई थी लेकिन बीच में आशाबहू नीतू वर्मा पत्नी उमाशंकर ग्राम सिसावा अपने मोटे कमीशन के चक्कर में महिला चिकित्सालय ना ले जाकर एक प्राइवेट हॉस्पिटल जिसका नाम शिव हॉस्पिटल है निकट लालपुर बेरियल लखीमपुर ले गई जहां आशा का डॉक्टरों के साथ पूर्व से सांठगांठ थी जहां पर सुमित वा अमित ने मिलकर मरीज आरती वर्मा व उनके नवजात शिशु के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया मरीज के पति से अवैध धन वसूली की पीड़ित महिला जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही है आज दिनांक 17 2019 जिला महिला अस्पताल में दोबारा भर्ती की गई है जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय को दे दी गई





