होली की खुशियां बदली मातम में ,
मौत के घाट उतरे अभियुक्त।

धर्मेश शुक्ल/अरविंद तिवारी
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़ डेस्क) | खुशियों का माहौल बदला मातम में चार अभियुक्तों की गई जान,
बंडा पूरनपुर रोड मंडी के पास दो बाइकों की भिड़ंत में 4 युवकों की दुखद मृत्यु ईश्वर परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें मोटर साइकिल मोटरसाइकिल में टक्कर होने से खेतों में लगे ब्लेड के तार से कटने के कारण अभियुक्तों की मौत, गंगा पट्टी थाना कांट शाहजहांपुर के निवासी है, पुलिस के द्वारा पीएम करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।

पुलिस ने कहा इनकी शिनाख्त करके घर वालों को सूचना दी जाएगी ।