भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी जन्म दिवस पर आगरा मैं एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन।

0

कपिल चौरसिया

आगरा (संज्ञान न्यूज़) जनपद आगरा में स्मार्ट हेल्थ सेंटर, सेंट्रल पार्क आवास विकास कालोनी सेक्टर ३ में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि वी के मित्तल जी ( जिला अध्यक्ष भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी प्रणित आगरा) श्याम भदौरिया (डायरेक्टर भूमि विकास बैंक यूपी) अनुज चौहान ( जिला संयोजक बीजेपी) संजीव सिकरवार जी ( पार्षद), मनीष कुमार मित्तल ( प्रबंधक आगरा वनस्थली महाविधालय) नुपुर सिंघल ( प्रधानाचार्या डॉलीस पब्लिक इंटर कॉलेज आगरा) एवम चिकित्सक गण डॉ रामजी लाल ( पूर्व महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य यूपी), डॉ अंकित वार्ष्णेय ( वरिष्ठ अस्थि एवम जोड़ प्रत्यारोपण विषेषज्ञ),
डॉ मलय गुप्ता ( एम डी, डीसीएच)
डॉ ए के सिंह चौहान ( डायरेक्टर जी नर्सिग होम), डॉ संजय सिंह चौहान ( एमबीबीएस, एमएस ईएनटी), डॉ राखी सिंह ( एमबीबीएस, एमएस, गायनिक), डॉ आई जे शर्मा (बीडीएस) और डॉ नेहा शर्मा (बीडीएस) उपस्थित रहें। कपिल चौरसिया जी का डायरी देकर सम्मान किया गया मुख्य अतिथि विरेंद्र कुमार मित्तल जी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से सभी को सुलभ व निशुल्क इलाज मिलना संभव हो पाता है निशुल्क शिविर में करीब 200 लाभार्थियों ने लाभ लिया तथा सभी ने कम शुल्क पर पैथोलॉजी की सेवाएं ली इस अवसर पर रंजीत जादौन एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading