समाजसेवियों ने ध्वजारोहण कर दी तिरंगे को सलामी

आजादी के वीरों को कभी भुलाया नहीं जा सकता :- सरफराज अहमद

बल्दीराय सुल्तानपुर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बल्दीराय तहसील क्षेत्र के कस्बा इसौली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कैपिटल टेंट हाउस के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। क्षेत्र के समाजसेवी प्रहलाद मिश्रा ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। वहीं क्षेत्र के लोकगीत गायक हरिहर बाजपेई ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।

वही गायक हरिहर बाजपेई ने जब देशभक्ति गीत आजादी को चली बढ़ाने दीवानो की टोलियां,खून से हम अपने लिख देगें इंकलाब की बोलियां गाया तो आजादी का जश्न दुगुना हो गया। वहीं कार्यक्रम के आयोजक युवा समाजसेवी सरफराज अहमद ने कहाकि आजादी के वीरों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी कुर्बानी की वजह से आज हम आजादी का जश्न मना रहे हैं। इस मौके पर तकी मेहंदी (पत्रकार) नब्बन खान अरशद अली सोनू सारस्वत वसीम कोटेदार बब्बन खान महबूब कुरेशी इश्तियाक अहमद मोनू सोनकर पवन अग्रहरि शाहनवाज आलम मोहम्मद अकरम सैफ ताजुद्दीन फरहान खान अनस आकिब जानू डीजे सहित संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: