इमरान खान के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में सेना, 24 घंटे में PTI के 3 बड़े नेता गिरफ्तार।

0

लाहौर : इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में हंगामा जारी है। पूर्व पीएम के खिलाफ 100 से अधिक केस दर्ज हैं, जिनकी सुनवाई अलग-अलग कोर्ट में चल रही है। 9 मई या उसके बाद दर्ज मामलों में इमरान खान की जमानत याचिका पर लाहौर हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। आशंका जताई जा रही है कि इमरान खान पर अब भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।इस बीच, सेना भी एक्शन में है। पिछले 24 घंटों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के तीन बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि इसके पीछे पाकिस्तानी सेना है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा और अराजकता के बाद पाकिस्तानी सेना ने सख्ती बरतने का फैसला किया है। पाक सेना ने इमरान खान के खिलाफ आर्मी एक्ट, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत कार्रवाई के संकेत दिए हैं। वहीं संसद में सत्ता पक्ष के नेताओं ने इमरान खान को फांसी की सजा देने की मांग उठाई है।

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading