ब्रेकिंग न्यूज़

11 सूत्री मांगों को लेकर बिहार जीविका संघ के जीविका दीदीयों किया अनिश्चित कालीन

संवाददाता रंजीत कुमार

गुरुआ( संज्ञान न्यूज)।गुरुआ मे बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ की प्रखण्ड स्तरीय बैठक बैजनाथ पासवान की अध्यक्षता में हुई रविवार को गुरुआ दुर्भसा नगर गुरुआ में की गई, जिसमें प्रखंड के संघ के जीविका दीदी ने बैठक की। और सरकार से मांग की है की दीदियों नें कहा कि 02 सितम्बर को जीविका प्रबंधन द्वारा जारी संशोधित सामुदायिक कैडर मानदेय कार्यालय आदेश कैडरों के साथ छलावा है। साथ ही पेंशन की पोशाक, कैडर अब सड़क पर उतर कर आर – पार के मूड में है। इस मौके पर कैडरों ने शपथ लिया है कि सरकार ने कैडर मानदेय पॉलिसी नहीं बदला तो हम 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार बदल देंगे। विदित हो कि “जीविका” माननीय मुख्यमंत्री जी की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। जिसने बिहार कि सूरत बदलने का हरसंभव प्रयास किया। ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव की बयार जो आज दिख रही है उसमें जीविका का एक बड़ा योगदान हैं। लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा हैं कि आज जीविका में कार्यरत लगभग 1.5 लाख कैडरों का मानदेय भुगतान पद्धति बिल्कुल बंधुआ मजदूर वाली है। जिसमें 90% महिला कैडर शामिल हैं। जीविका प्रबंधन से कई बार अनुरोध करने पर भी अभी तक उसमें कोई पहल नहीं हो पाया है। जिससे जीविका कैडरों के बीच जीविका प्रबंधन और सरकार के प्रति असंतोष व्याप्त किया।

सभी कैडर ने अल्प मानदेय पर काम करने वाले गरीब तबके के लोग हैं। उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। इसलिए कैडर मानदेय भुगतान हेतु जारी आदेश को अबिलम्ब बदला जाय। मौके पर कार्यालय आदेश की प्रति जलाकर नीति आक्रोश जताया गया। गुरुआ प्रखण्ड से आए हुए सभी सत्रुधान शरण प्रसाद विनय कुमार राकेश कुमार पारुल कुमारी सविता कुमारी प्रियंका कुमारी ,राजेश कुमार मुकेश कुमार,संध्या कुमारी, रूबी कुमारी आदि लोग समेत अन्य जीविका कर्मियों उपस्थित थीं

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!