सतगुरुओ के बचनों पर अमल करना और उनका बताया हुए कार्य करने से मानव को चारो तरफ परमात्मा की अनुभूति होती हैं – श्री ध्यान प्रेमानन्द जी महाराज
विशाल अग्रवाल (संज्ञान न्यूज़)
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा
केलाखेड़ा 11 फरवरी हरिपुरा गॉव में आयोजित सत्संग में संतो ने कहा कि सतगुरु के वचनों पर अमल करने और उनका बताया हुआ काम करने से मानव को धीरे धीरे हर जगह परमात्मा की मौजूदगी दिखाई देने लगती है।इस मौक़े पर विशाल भंडारा भी सम्पन्न हुआ ।
जानकारी के अनुसार श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम हरिपुरा में आयोजित सत्संग में श्री नंगली दरबार मेरठ एवं हरियाणा के फतेहाबाद से आये संत श्री ध्यान प्रेमानंद जी एवं संत श्री विज्ञान प्रेमानंद जी महाराज ने सयुंक्त रूप से कहा गुरु की संगति से मानव को एक नया जन्म मिलता है और उसकी जिंदगी बदल जाती है ।उन्होंने कहा कि जिसको गुरु की संगति मिल जाति है तो उसके अंदर बसे परमात्मा के साथ रूहानी रिश्ते या आत्मिक सम्बन्ध का आभास होने लगता है।
इस मौक़े पर संत श्री विनीत प्रेमानंद एवं संत श्री भक्ति प्रेमानंद जी ने कहा कि अपने परम आराध्य श्री सतगुरु देव भगवान जी की भक्ति करने से मानव के सभी दुख दूर हों जाते हैं और मानव को अलौकिक आनंद की प्राप्ति होती है । उन्होंने मौजूद सभी श्रद्धालुओं से अपने अपने इष्ट भगवान का भजन सिमरन करने की अपील की।इस मौक़े पर श्रद्धालुओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया।
इस मौक़े पर आयोजित भंडारे में सैकड़ो लोगों ने गुरु का लंगर ग्रहण किया।
इस मौक़े पर संत श्री अध्यात्म प्रेमानंद जी महाराज,सन्त् विनम्र प्रेमानंद,संत विरक्त् प्रेमानंद, संत ध्यान पुरी, दीदी अनामिका,मंदिर के महंत देशराज कम्बोज,ने भी सत्संग को सम्बोधित किया।
इस मौक़े पर राजरानी कम्बोज,कांता यादव,अक्षित यादव,पाल चंद कम्बोज,रामः चंद,भगवान दास, जगदीश चंद आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।
उधर ऋषिपाल कम्बोज,कुबेर कम्बोज,रिंकल कम्बोज ,विकाश कम्बोज,अंकुर कम्बोज,सुमित कम्बोज, ऑस्ट्रेलिया एवं दुबई से भजन लाल कम्बोज ने यंहा पहुंचकर सत्संग में प्रतिभाग किया।
