ईद मिलादुन्नबी के जुलूस एवं गणेश विसर्जन को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग में अधिकारियों ने दिए दिशा निर्देश

गरौठा झांसी।कोतवाली परिसर में आज उपजिलाधिकारी सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी।
मीटिंग में पुलिस क्षेत्राधिकारी असमा वकार भी मौजूद रही। जिसमें गणेश विसर्जन एवं ईद मिलादुन्नबी के जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था और शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन पर जोर दिया।
इस बैठक में गणेश विसर्जन के मार्गों और ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर चर्चा की गयी जिसमें 5 तारीख को ईद मिलादुन्नबी एवं 6 तारीख को गणेश विसर्जन का जुलूस निकालना है।

अधिकारियों द्वारा दोनों ही आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए लोगों से अपील की गयी।
इसके साथ ही उपजिलाधिकारी ने त्योहारों पर साफ सफाई व्यवस्था हेतु नगर पंचायत कर्मी बृजकिशोर मिश्रा को नगर में साफ सफाई व्यवस्था रखने के लिए निर्देशित किया।
वहीं कोतवाली प्रभारी बलिराज शाही ने बैठक में मौजूद सभी लोगों से कहां की बैठक का उद्देश्य आगामी गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सभी लोग मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए।
दोनों त्योहार पर कोतवाली पुलिस की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर कस्बा के गणमान्य नागरिक क्षेत्र के ग्राम प्रधान सहित गणेश कमेटी एवं ईद मिलादुन्नबी की कमेटी के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।




