20 बकाया दारो के विधुत सयोजन काटे एस डी ओ ललित मोहन
विशाल अग्रवाल((संज्ञान न्यूज़ )
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा
उत्तराखंड ऊर्जा निगम द्वारा शत प्रतिशत बकाया वसूली अभियान के तहत 20 बकाया दारो के विद्युत संयोजन विच्छेद कर दिए इसके साथ ही बड़ी धनराशि वसूल की गई है विद्युत उपखंड अधिकारी ललित मोहन की अगुवाई में केलाखेड़ा नगर पंचायत में विद्युत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुनादी करवाई गई की सभी लोग अपना विद्युत बिल शिविर में जमा कर सकते हैं शिविर समाप्ति के पश्चात अधिकारियों ने घर-घर जाकर 20 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे एसडीओ ललित मोहन ने बताया शत प्रतिशत बकाया वसूली के लिए अभियान जारी है उन्होंने कहा कि कटे हुए कनेक्शन को यदि अवैध रूप से कोई भी उपभोक्ता जोड़ता है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
टीम में अवर अभियंता मोहम्मद फरहान, मनोज पासी, गुरमेल, ज़ाकिर ,मानसिंह, व भगवान सिंह आदि शामिल थे।
