प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार से प्राप्त होती है परमेश्वर की असीम कृपा: शैलेन्द्र अग्निहोत्री

मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़ )।महाशिवरात्रि से पूर्व शहर के डिग्री कालेज चौराहा स्थित प्राचीन पहलवान बीर बाबा शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कमेटी द्वारा निर्धारित दिन गुरुवार से हुआ आरंभ।पहलवान बीर बाबा शिव मंदिर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक समाजसेवी शैलेन्द्र अग्निहोत्री पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख सरेनी ने बताया कि जीर्णोद्धार का उद्देश्य प्राचीन मंदिर के अस्तित्व को बर्करार रखना है।

कमेटी के मुख्य संरक्षक समाजसेवी शैलेन्द्र अग्निहोत्री (पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख सरेनी) की देखरेख में व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, महिला जिलाध्यक्ष रेनू सिंह ,महामंत्री विमलेश मिश्रा, मुखिया घनश्याम, महेंद्र अग्रवाल आदि कमेटी के पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से महाशिवरात्रि से पहले जीर्णोद्धार का कार्य आरम्भ कर दिया गया। वहीं मुख्य संरक्षक समाजसेवी शैलेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि सौ मंदिरों के नव निर्माण में जितना पुण्य प्राप्त होता है उतना ही पुण्य एक प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार स प्राप्त होता है साथ ही परमेश्वर की असीम कृपा भी प्राप्त होती है।