About Us

प्रांजल श्रीवास्तव – मुद्रक/प्रकाशक/मुख्य संपादक 

सज्ञान मीडिया के मुद्रक/प्रकाशक/प्रमुख संपादक एवं संचालक श्री प्रांजल श्रीवास्तव ने पत्रकारिता की शुरुआत 2013 में संज्ञान न्यूज लॉन्च कर की थी। उसके बाद संज्ञान मीडिया के बढ़ते कदमों डिजिटल के साथ प्रिंट के क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दीं। श्री प्रांजल संज्ञान मीडिया नेटवर्क के मुख्य संपादक के रूप में लगातार 11 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह कई क्षेत्रीय, प्रांतीय एवं राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत भी किये जा चुके हैं।

 

स्पर्श सिन्हा, कार्यकारी संपादक 

संज्ञान मीडिया नेटवर्क में कार्यकारी संपादक के रूप में वर्ष 2019 से अपनी सेवाएं दे रहे श्री स्पर्श सिन्हा ने मॉस कम्युनिकेशन व पत्रकारिता में स्नातक एवं परास्नातक की डिग्रियां उत्तीर्ण की हैं। ज़ी न्यूज़ कारपोरेशन लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कार्य हेतु पुरस्कृत व खासा अनुभव रखने वाले श्री सिन्हा लगातार 5 वर्षो से संज्ञान मीडिया नेटवर्क की समाचार सेवाओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा कई क्षेत्रीय, प्रांतीय अवार्डों से नवाजे जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त श्री सिन्हा को देश के सैंकड़ों युवा पत्रकारों को प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ट्रेनिंग देने का भी अनुभव है जिसके लिए भी इन्हें सम्मानित किया जा चुका है।

 

अनिल कुमार श्रीवास्तव – कंटेंट एडिटर

संज्ञान मीडिया में कंटेंट एडिटर पद पर जुलाई 2019 से कार्यरत श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव के पत्रकारिता जीवन की शुरुआत 1997 में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय हिंदी दैनिक से शुरू हुई थी। उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं पंजाब के विभिन्न समाचार पत्रों एवं डिजिटल समाचार सेवाओं में अपनी सेवाएं देते हुए श्री श्रीवास्तव कई प्रतिष्ठित सम्मानों से विभूषित किये जा चुके हैं। संज्ञान मीडिया नेटवर्क में 5 वर्षों से लगातार संपादन के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

धर्मेश शुक्ला – क्राइम ब्यूरो 

2021 से लगातार अपराधों की खबरों से तथ्यपरक, तेज अपडेट दे रहे श्री धर्मेश शुक्ला संज्ञान मीडिया नेटवर्क में क्राइम ब्यूरो की जिम्मेदारी का सफल निर्वहन कर रहे हैं। सत्य की तथ्यात्मक विवेचना के साथ क्राइमनामा के प्रसारण के लिए श्री शुक्ला क्षेत्रीय, जिलास्तरीय सम्मानों से कई बार विभूषित किये जा चुके हैं। श्री शुक्ला लगातार 3 वर्षो से संज्ञान मीडिया नेटवर्क में खबरों के माध्यम से अपराध के क्षेत्र की अपडेट दे रहे हैं।

 

 

 

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Back to top button
error: Content is protected !!