ब्रेकिंग न्यूज़

केलाखेड़ा के प्रमुख समाजसेवी एवं व्यापार मण्डल महामंत्री सतीश सुधा  की माता जी का निधन

कैलाश रानी की फ़ाइल फोटो


विशाल अग्रवाल (संज्ञान दृष्टि)
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा


केलाखेड़ा 20 फरवरी व्यापार मंडल के नगर महामंत्री एवं प्रमुख समाजसेवी सतीश सुधा की माता जी के निधन होने पर रुद्रपुर भाजपा विधायक समेत क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की।
जानकारी के अनुसार नगर व्यापार मंडल केलाखेड़ा के महामंत्री एवं प्रमुख समाजसेवी सतीश सुधा की माता कैलाश रानी 75 वर्ष  का बीती सायं बीमारी के चलते हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हों गया था।उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर क्षेत्र के तमाम लोगो ने उनके आवास जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।उनका अंतिम संस्कार आज बृहस्पतिवार को स्थानीय मोक्ष धाम में किया गया।इस मौक़े पर अंतिम संस्कार एवं शव यात्रा में रुद्रपुर भाजपा विधायक शिव अरोरा ,भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा,नगर पालिका अध्यक्ष गदरपुर मनोज गुम्बर,नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद सफी अंसारी  पूर्व चेयरमैन हामिद अली ,रविंद्र बजाज,रमेश सुखीजा,प्रीत ग्रोवर,बंटी गुम्बर,सतीश सुधा,सुभाष सुधा,तनविंदर सिंह चीमा,राजीव नेहरा,समीर पाठक,महेंद्र कालड़ा,बेअंत सिंह बाबा,अनिल अरोरा,संदीप सुधा,कृष्ण कुमार अरोरा,डी एल शर्मा, विशेष गुप्ता अजय कालरा, असीम छबड़ा, बबलू मेहर,सार्थक,अमन,कार्तिक,हरिओम शर्मा , आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।सतीश सुधा एवं उनके  तीनो भाईओ ने मुखागनी दी ।

Vishal agarwal

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!