गुरुआ मे जीविका दीदीयों ने मानदेय में बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर जीविका कार्यालय मे जड़ा ताला।

रंजीत कुमार
गुरुआ ( संज्ञान दृष्टि)प्रखंड के सैकड़ों जीविका दीदीयों ने मानदेय में बढ़ोतरी सहित ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर जीविका दीदी ने सोमवार को गुरुआ के जीविका परियोजना कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की धरना में उपस्थित जीविका कैडरो के सैकड़ों जीविका दीदी ने अपनी मांग की पूर्ति नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री के विरुद्ध हाय हाय के नारा लगाई।

जीविका कैडर कंचन कुमारी ने बताया कि जीविका परियोजना में कार्यरत सभी कैडरों को पहचान पत्र एवं ड्रेस की मिलनी चाहिए साथ ही मानदेय प्रणाली ठीक नहीं है और बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है। जीविका कार्यालय के द्वारा संशोधित सामुदायिक कैडरों के मानदेय के लिए जारी आदेश कार्यालय वापस ले अन्यथा क्रमबद्ध आंदोलन करेंगे। गुस्साए जीविका कैडरों ने सोमवार को गुरुआ ब्लॉक स्थित तारा जीविका महिला स्वावलंबी एव भरौन्धा स्थिति बादल जीविका महिला स्वावलंबी समेत गुरुआ के सभी जीविका कार्यालय में ताला जड़ दिया। मौके पर सैकड़ों जीविका दीदी के समर्थन में उपस्थित थीं


