उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय रोशनगंज सह आवासीय कस्तूरवा बालिका विद्यालय में स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजन
संवाददाता रंजीत कुमार
बांकेबाजार (संज्ञान संज्ञान)।प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय रोशनगंज सह आवासीय कस्तूरवा बालिका विद्यालय में मंगलवार को स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी बांके बाजार माननीय डॉ उदय कुमार जी उपस्थित होकर छात्र छात्राओं के हौसला अफजाई करते हुए कहा कि भारत को रोग मुक्त कराने एवम् विश्व पटल पर भारत को अग्रणी देश में शामिल करने हेतु भारत को स्वच्छ रखना हम सभी का महत्वपूर्ण योगदान देना होगा।

स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बीडीओ साहब ने बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर एवम् सभी शिक्षक मोमबत्ती जलाकर किए। जिसमें स्वच्छता पर आधारित गीत, संगीत एवम् भाषण में छात्र छात्राओं ने बढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री पवन कुमार प्रभाकर ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए विशेष जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार, प्रियका कुमारी, धीरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, गौरव राज, राजकुमार, नाज प्रवीण, इफ्तेखार अहमद, अभिनंदन पासवानउपस्थित थे तथा क्रायक्रम का संचालन शिक्षक दिलीप कुमार ने किया।


