ब्रेकिंग न्यूज़

रामलीला की जगह के लिए नापतोल शुरू जल्द भेजेंगे अपने उच्च अधिकारीओ को रिपोर्ट

संवाददाता विशाल अग्रवाल

उधम सिंह नगर (संज्ञान दृष्टि)।केला खेड़ा में शुरू हो सकती है जल्दी रामलीला आज राजस्व विभाग अधिकारी केलाखेड़ा में आए और रामलीला के लिए जगह के लिए नापतोल शुरू कर दी तथा जल्दी रामलीला को जमीन देने का आश्वासन भी दिया न्याब तहसीलदार ने बताया कि हमारे द्वारा कल दोपहर तक उप जिला अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी।आदर्श रामलीला कमेटी अध्यक्ष ने बर्ता मे बताया कि शाशन और प्रशासन द्वारा राम की लीला के लिए जगह सुनिश्चित कर दी जाएगी तथा जल्दी केलाखेड़ा में हर वर्ष के भाती इस वर्ष की रामलीला का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा इस मौके पर न्याब तहसीलदार, कानूनगो, केलाखेड़ा पटबारी,आदर्श रामलीला कमेटी अध्यक्ष अजय कालरा, पूर्ब अध्यक्ष रामलीला कमेटी विशेष गुप्ता,बाबा बैअंत सिंह अध्यक्ष प्रेस क्लब केलाखेड़ा ,दामोदर लाल शर्मा(NUJ जिलाअध्यक्ष ),विजय कालरा,हरिओम गुप्ता,वार्ड सभासद जितेन्द्र कुमार (बंटी भईया ), वार्ड सभासद दिलशाद अली,अजय शर्मा उर्फ़ मामा जी, विजय छबड़ा,विनीत चानना,नगर मण्डल अध्यक्ष महिंन्द्र कालरा, जितेन्द्र गुप्ता,आशुतोष पाण्डेय,शिवम् छबड़ा,नीरज गुप्ता,बब्बन मियां, दिवस चानना,आदि, लोग भारी संख्या मे उपस्तिथ रहे।

Sangyan News

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!