शगुन पैलेस मे वर एवं वधु पक्ष मे हुई जमकर लड़ाई
विशाल अग्रवाल
उधम सिंह नगर / केलाखेड़ा (संज्ञान न्यूज़). केलाखेड़ा मे आयी स्वार से बारात मे जमकर लाठी डंडे चल पड़े वर पक्ष की तहरीर के अनुसार निकाह पूर्ण रूप से सभी रिती रिवाज के साथ हो चुका था। जब बह वहु को लेकर निकल रहे थे तभी अचानक पीछे से आये मुख़्तियार, आसिफ लाला,और इनके कुछ साथियो ने वर पक्ष के ऊपर लाठी डंडो से हमला कर दिया हमला होने के बाद वहुत मुश्किल से वर पक्ष के कुछ लोगो ने अपनी जान बचाई।कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं वर पक्ष के अनुसार उन ब्यक्तिओ ने गुलशेर ब शमशाद को खींच कर खेत मे ले गए जहाँ उनकी बहुत पिटाई कि गयी व उनकी जेब से 17000 रूपये, सोने की अंगूठी और फोन छीन ले गए तथा साथ ही बारात मे आयी हुई महिलाओ के साथ बदतमीजी भी की वर पक्ष ने केलाखेड़ा थाना मे तहरीर दे दी हैं। समाचार लिखें जाने तक वधु पक्ष की तहरीर नहीं आयी थी।


