प्रशाशन की तरफ से रामलीला को जगह मिलने के बाद सम्पन हुआ भूमी पूजन

विशाल अग्रवाल
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा (संज्ञान न्यूज)।
केलाखेड़ा मे हो रही लगातार 40 बर्षो से राम लीला को अब प्रशाशन द्वारा जगह दी जा चुकी हैं अब रामलीला किसी भी ब्यक्ति की जगह पर ना होकर सरकारी खाली पिलोट पर रामलीला की जगह 12 दीन के लिए सुनश्चित कर दी गयी हैं आदर्श राम लीला कमेटी द्वारा अनगिनत प्रायसो के बाद प्रशाशन ने रामलीला कमेटी की सुनी और उनको जगह दी जगह मिलने के बाद रामलीला कमेटी ने उस पर भूमि पूजन किया।

राम लीला कमेटी अध्यक्ष कालरा ने बतया की सभी सम्मानित ब्यक्तिओ द्वारा जिन्होंने रामलीला की जगह के लिए अनेक प्रयास किये उन सभी का धन्यबाद एवं सभी प्रश्शानिक अधिकारी जिन्होंने रामलीला करने के लिए जगह प्रस्ताबित की उन सभी का धन्यबाद किया तथा केलाखेड़ा के बरिष्ठ ब्यक्ति हरिओम गुप्ता से भूमि पूजन भी कराया कालरा ने बताया की 18 अक्टूबर से रामलीला का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर राम लीला कमेटी अध्यक्ष अजय कालरा , विशेष गुप्ता, हरीओम गुप्ता,डी. एल. शर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, सोनू गुप्ता, सूरज गुप्ता, अंकित गुप्ता जितेंद्र चानना, महिंद्र कालरा,अशोक गगनेजा,विनीत चानना, मनोज चंद्रा, राजेश चुघ, करन खुराना, शिविर खुराना,रवि पाठक, आशुतोष पाण्डेय, पंडित लक्ष्मी नारायण शर्मा,गोलू आदि लोग सम्मलित रहे।



