दो लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
विशाल अग्रवाल (संज्ञान /न्यूज़ )
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद में चलाये गये अभियान के दृष्टिगत थाना अध्यक्ष के निर्देशन में पुलिस चौकी बेरिया दौलत द्वारा अभियुक्त सोनू सागर पुत्र पप्पू निवासी नमूना उम्र 28 वर्ष (लगभग) को दो लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ मड़ैया हट्टू नमुना को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना केलाखेड़ा में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी के समय बेरिया चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह मेहता कांस्टेवल जगदीश नगरकोटि,नागेंद्र राठी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।



