ब्रेकिंग न्यूज़

सीतापुर में प्रशासकीय समिति ने खीरी जिले की समीक्षा, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी, 19 अक्टूबर। शनिवार को सीतापुर जिले में उप्र विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति के सभापति पवन कुमार सिंह ने की। बैठक में जनपदीय अधिकारियों के अलावा समिति के अन्य सदस्य कुंवर महाराज सिंह, केपी श्रीवास्तव और उमेश द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2023 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की पेंशन, ग्रेच्युटी और अन्य देयकों के भुगतान की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही जीपीएफ भुगतान, वृद्धावस्था और निराश्रित महिला पेंशन के लम्बित मामलों की भी चर्चा की गई। किसानों के प्रतिकर से संबंधित मामलों, बिजली-पानी की स्वीकृति और भूमि सीलिंग प्रमाण-पत्रों की समीक्षा भी की गई।

सभापति पवन कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन और अन्य देयकों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। उन्होंने मृतक आश्रितों के सेवायोजन के मामलों को समयबद्धता से निपटाने की आवश्यकता पर जोर दिया। यदि किसी विभाग में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में सीएमओ को सभी चिकित्सालयों में एक्सरे मशीनों के संचालन, दिव्यांगों के लिए मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरण के लिए पंजीकरण शिविर लगाने, निलम्बित दुकानों के शीघ्र संचालन और पशुपालन विभाग को गौआश्रय स्थलों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

डीएसओ को निर्देश दिया गया कि विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को समय पर सामग्री आवंटित करे, जबकि कृषि विभाग को छोटे किसानों को उर्वरक समय से उपलब्ध कराने की बात कही गई।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने बैठक में प्राप्त निर्देशों के अनुपालन की पुष्टि की। बैठक में एसपी गणेश प्रसाद साहा, एडीएम संजय कुमार सिंह, सीएमओ डा. संतोष गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sangyan News

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!