ब्रेकिंग न्यूज़

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के बनाए मॉडल सबके मन को भाए ।

परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया ।

विज्ञान प्रदर्शनी में यूपीएस कन्या पसगवा ने तथा प्रश्न मंच में विकास क्षेत्र नकहा ने मारी बाजी

प्रांजल श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी।आज दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त विकास क्षेत्र से चयनित सर्वश्रेष्ठ 80 बच्चों ने पहले विज्ञान प्रश्नमंच में भाग लिया तथा फिर अपने विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम से पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग की गुणवत्ता टीम द्वारा बच्चों का रोलीली तिलक किया गया और उन्हें कार्यक्रम में सफलता की शुभकामनाएं दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन से हुआ। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय देवेश राय ने कहा कि विज्ञान बच्चों में सर्वांगीण विकास करती है। बच्चों के आचार विचार और सोच को एक विस्तृत रूप प्रदान करती है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने अनूठे मॉडल बनाएं हैं। विज्ञान द्वारा आओ करके सीखे प्रक्रिया बच्चों को सहजता से सिखाती है और बच्चों का सम्पूर्ण विकास करती है। उन्होंने सभी बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम के द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक सोच का निर्माण होता है।

विज्ञान प्रश्न मंच में नकहा ने मारी बाजी –

विज्ञान प्रश्न मंच में सभी विकास क्षेत्र की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम में पांच- पांच बच्चों ने प्रतिभाग किया। फाइनल राउंड विकास क्षेत्र नकहा और बेहजम के बीच खेला गया जिसमें नकहा की टीम ने बाजी मारी और सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया।

विज्ञान प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ 5 छात्र-छात्रा जिन्हें टेबलेट दिया गया-

विज्ञान प्रदर्शनी के पास सर्वश्रेष्ठ छात्रा छात्र चयनित किए गए जिन्हें टैबलेट प्रदान किया गया- जिनमें प्रथम स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या विकास क्षेत्र पसगवां की आर्या, दूसरे स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय चटोरा विकास क्षेत्र मितौली के मोहम्मद सोहेल, तीसरे स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय खंभारखेड़ा विकास क्षेत्र फूलबेहड़ के निशांत, चतुर्थ स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बीजापुर विकास क्षेत्र कुंभी के शशांक तथा पंचम स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जगसड़ विकास क्षेत्र नकहा के अमित कुमार रहे।

इन चयनित बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय देवेश राय, खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, निर्णायक डाएट प्रवक्ता अतुल मिश्रा और सैय्यद मोहम्मद एजाज द्वारा सम्मानित किया गया। 05 सर्वश्रेष्ठ मॉडल बनाने वाले बच्चों को टेबलेट, क्विज में सर्वश्रेष्ठ टीम को साइंस किट, सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र, स्टेशनरी किट, साइंस बुक आदि देकर सम्मानित किया गया ।


निर्णायक मण्डल-
निर्णायक मंडल में डाएट प्रवक्ता अतुल मिश्रा और राजकीय इंटर कॉलेज से सैय्यद मोहम्मद एजाज ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करके निर्णय करने का कार्य किया। खंड शिक्षा अधिकारी बेहजम देवेश राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संयोजन जिला समन्वयक प्रशिक्षण विशाल गिरी ने किया।

कार्यक्रम में समस्त एसआरजी, समस्त विकास क्षेत्रों के एआरपी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गुणवत्ता, छात्र छात्राएं, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Sangyan News

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!