ब्रेकिंग न्यूज़

फ़िदानगर चौराहे पर हो रही रामलीला मे उमडा जनसलाव


विशाल अग्रवाल (संज्ञान न्यूज़ )
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा


केलाखेड़ा – श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा कराई जा रही रामलीला के आज के सातवें दिन अपार भीड़ उमड़ी। रामलीला में आज इतनी भीड़ उमड़ गई कि दर्शकों के बैठने के लिए कमेटी द्वारा अतिरिक्त कुर्सियों की व्यवस्था करानी पड़ी। जब दर्शकों से रामलीला मंचन के संबंध वार्ता की गई तो ज्यादातर माताओं बहनो द्वारा रामलीला मंचन की जगह को उचित बताते हुए कहा कि केलाखेड़ा में रामलीला ऐसी जगह हो रही है जहां आधी रात को भी आने जाने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है और उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा दर्शकों को उचित बैठने की व्यवस्था की है और दर्शकों द्वारा बताया गया कि रामलीला के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन हर पात्र द्वारा अच्छी लीला की जा रहा है जिससे दर्शक अगला दृश्य देखने के लिए उत्साहित रहते हैं।आज के दृश्य जिन्होंने जनता को कुर्सी से हिलने नहीं दिया बह दृश्य राम भरत मिलाप और सूर्पनखा की नाक कटना बहुत ही सुन्दर दृश्य।

वही अनिल तनेजा और उनकी धर्म पत्नी रचना तनेजा  को रामलीला कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया वह रामलीला के लिए  तन,मन,धन से पूर्ण सहयोग करते हैं।

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!