केलाखेड़ा क्षेत्र मे पांच हज़ार लीटर लहन नष्ट
विशाल अग्रवाल (संज्ञान न्यूज़ )
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा
केलाखेड़ा – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश मे केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चलाये जा रहे नशे के बिरुद्ध अभियान के तहत संभावित क्षेत्र नदी,जंगल, लंकुरा, रामपुराकाज़ी, और अन्य क्षेत्रो मे तलाशी की गयी। तलाशी करने के दौरान जगह जगह पर कच्ची शराब की भट्टी एवं उपकरण बरामद हुए पुलिस द्वारा सभी उपकरण जब्त कर लिए गए तथा शराब कि क़सीदगी लगभग पांच हज़ार लीटर लहन नष्ट कर दिया गया। थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि नशे के बिरुद्ध हमारी पूरी टीम मजबूती से कार्य कर रही हैं और ये अभियान लगतार जारी रखे जायेंगे।तलाशी अभियान कर रही टीम मे उप निरक्षक नरेन्द्र सिंह अधिकारी, हरीश महर, संजय बोरा, देवेंद्र सिंह महत्ता, मुकेश चंद्र कांस्टेबल बाला सिंह, महेन्द्र सिंह दिनेश धपोला रिक्रूट कांस्टेबल सोरभ राय, त्रिभुबन सिंह एवं मुकेश बोरा आदि पुलिस कर्मी मुख्य रूप से अभियान मे सम्मिलित रहे।