थाना केलाखेड़ा में गुम हुऐ मोबाईल फोन को बरामद कर थाना केलाखेड़ा पुलिस द्वारा लौटाई चेहरे पर मुस्कान
विशाल अग्रवाल (संज्ञान न्यूज़)
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र मे गुम होने वाले मोबाईल फोनो को CEIR पोर्टल के माध्यम से बरामद करने सम्बन्धी निर्देश दिये गये थे । उक्त आदेश अनुपालन मे थानाध्यक्ष के निर्देशन मे CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम हुऐ मोबाईल फोन का डांटा अपलोड कर उक्त पोर्टल पर निगरानी रखते हुए माह सितम्बर को आवेदक नरेंद्र कुमार पुत्र खीवन राम निवासी ग्राम विजयपुर धमोला तहसील कालाढूंगी जिला नैनीताल का मोबाईल फोन जो पूर्व मे गुम हो गया था बरामद कर मोबाईल सैमसंग ग्लैक्सी ए 23 सुपुर्द किया गया । फोन प्राप्त कर उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।