देर रात्रि बस ने अज्ञात डम्पर के पीछे से मेरी टक्कर
विशाल अग्रवाल (संज्ञान न्यूज़)
उधम सिंह नगर/ केलाखेड़ा
केलखेड़ा थाना क्षेत्र सेबांथ हैवन के पास देहरादून से लखीमपुर खीरी की तरफ जा रही बस ने रात दो बजे अज्ञात डम्पर के पीछे से टक्कर मार दी जिससे सबरियों मे चीख पुकार मच गयी। । बस चालक और परिचालक दोनों मौक़े से फरार हो गए सुचना मिलने पर रात्रि अधिकारी अपनी मय फाॅर्स के साथ मौक़े पर पहुंच गए और घायलों को 108 की मदद से सी एच सी बाजपुर अस्पताल भिजवाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा हैं। बस मे घायल हुए राजेंद्र पुत्र रामचंद्र (35),शिवकुमार पुत्र रामचंद्र (32) लखीमपुर खीरी तथा रोहित पुत्र राधेश्याम (30) थाना मोतीपुर बहराइच का रहने वाले हैं। जिनमे पंद्रह सवारीओ को चोटे आयी हैं।पुलिस की पूछताछ मे पता चला कि बस मे निर्धारित सीमा से ज़्यदा लोग सबार थे। बस को सुरक्षा के दृष्टिगत थाना परिसर के बाहर खड़ा कर दिया गया हैं।