ब्रेकिंग न्यूज़

केलाखेड़ा के वार्ड नंबर पांच मे चल रहा है जिस्मफरोशी का धंधा वार्ड वासिओ ने किया कड़ा विरोध

विरोध करने के बाद थाना  परिसर के बाहर एकत्रित वार्ड वासी



संबाददाता -अज़हरुद्दीन अली(संज्ञान न्यूज़ )
रिपोर्ट  – विशाल अग्रवाल

उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा


केलाखेड़ा में रविवार रात्रि 11 बजे   चल रहे जिस्मफरोशी की घटना सामने आई  बताया गया है कि इस गिन्होंने धंधे को चलाने वाले शाकुल पुत्र शमसुद्दी चोरी छुपे धंधे को चला रहा हैं , पड़ोसी लोगों ने जब इस जिस्मफरोशी के धंधे का विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज करने लगा। सालों से चल रहे इस जिस्मफरोशी की घटना का विरोध कर रहे सभी वार्ड के लोग एकत्रित हो कर केलाखेड़ा थाना पहुंचे और उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह अधिकारी को जिस्मफरोशी के धंधे के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा, जिसके उपरांत नरेन्द्र अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।पूर्व चेयरमैन हामिद अली ने इसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिए जाने की बात कही।
जिसमें शिकायत कर्ता  पूर्व चेयरमेन हामिद अली,महेंद्र कालरा ( भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष),  अजय शर्मा उर्फ़ मामा जी,नईम अहमद, वसीम, रिजवान, फरमान, जुल्फेकार, मोहम्मद अहमद, एहसान, अकील अहमद, जुनैद, आसिफ अंसारी, हनीफ अंसारी आदि लोग शिकायत लेकर थाने मे पहुचे ।

Copyright :

कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल ना करें । इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख www.sangyannews.com और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है । लेख / समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!