इकात्तीस पाउच अबैध कच्ची शराब को ले जाते हुए एक गिरफ्तार
विशाल अग्रवाल( संज्ञान न्यूज़ )
उधम सिंह नगर /केलाखेड़ा
वरिष्ठ अधीक्षक द्वारा चलाये गये अभियान के दृष्टिगत थाना अध्यक्ष के निर्देशन मे पुलिस चौकी बेरिया दौलत प्रभारी ने मोटर साइकिल पर ले जा रहे अबैध कच्ची शराब के इकत्तीस पाउच लगभग मात्रा 23 लीटर शराब के साथ राज़ सिंह को चन्दनपुरा रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से शराब ब उसकी मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस नंबर यू के 18 पी 4914 को जब्त कर लिया गया तथा अभियुक्त के खिलाफ अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया हैं।



